मथुरा यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरा बना काल भीषण सड़क हादसा 7 बस और 3 कार की टक्कर में लगी आग कई लोग जिंदा जले
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज भोर में कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया, एक दूसरे गाड़ी की टक्कर में 7 यात्री बस और 3 कार में आग लग गयी, एक्सप्रेस-वे पर चीख पुकार के साथ हाहाकार मच गया, हादसा आज सुबह मंगलवार 4 बजे की है, घने कोहरे की वजह से 7 बस व तीन कार की आपस मे टक्कर हो जाने से आग लग गयी, जिसमें कई लोग जिंदा जल गए, इस दुर्घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए है, घायलों को आगरा और मथुरा के अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है, शुरुआती जानकारी में 4 लोगों की जलकर मौत की जानकारी मिली, मारने वालो कि संख्या बढ़ सकती है, सूचना पर जिले के आलाधिकारी पहुंच कर दर्जनों एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा, हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 पर हुआ,