उन्नाव में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर फार्च्यून कार का टायर फटने से बड़ा सड़क हादसा कार सवार चार लोगों की मौत
उन्नाव जनपद के थाना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आज मंगलवार सुबह 6:30 बजे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमे फार्च्यून कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, बताया गया कि आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे हवाई पट्टी पर तेज रफ्तार फार्च्यूनर कार का टायर फट गया, तेज रफ्तार होने की वजह से फार्च्यून कार अनियंत्रित होकर हाइवे के बड़े वाले डिवाइडर से टकरा चकनाचूर हो गयी, हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के एयरबैग खुलने के बावजूद उसमें सवार चारों व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फार्च्यून कार सवार सभी लोग गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन के रहने वाले थे, किसी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गाजियाबाद से लखनऊ जा रहे थे, सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम और थाना बांगरमऊ पुलिस मौके पर पहुंचकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार से मृत्यको के शवों को कर से बाहर निकलवाकर आगे की कार्यवाही पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,