यूपी में अब शुरू हो गया है सर्दी का सितम, चल रही पछुआ हवाओं ने ग़लन बढ़ा दी है, यूपी के कई जिलों में मौषम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, उत्तर प्रदेश में ठंडी पछुआ हवाओ से सर्दी जोर पकड़ती जा रही है, जिससे गलन और ठिठुरन बढ़ गई, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी के साथ-साथ कोहरे का असर बढ़ेगा, माैसम विभाग ने यूपी के 38 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में हवा रूख बदल कर फिर से पछुआ हो गई है, इससे गलन में इजाफा हुआ है, दो दिनों में पछुआ की रफ्तार और बढ़ेगी जिससे दो से चार डिग्री तक पारे में गिरावट आ सकती है , मौसम विभाग ने यूपी के इन 38 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमे कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरेया, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके शामिल हैं ,