मिर्ज़ापुर मंडलायुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ SIR कार्य का बूथ पर पहुंच कर किया निरीक्षण
मिर्ज़ापुर मंडलायुक्त विंध्याचल राकेश प्रकाश ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार के साथ सेंट मैरी स्कूल में स्थित बूथ संख्या 404, 405, 406 व 407 पर BLO द्वारा किए जा कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया, इसी क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार सिंह ने रानी कर्णावती जू हा स्कूल मतदान केंद्र पर BLOs द्वारा किए गए SIR कार्य की जाँच/, निरीक्षण किया, तत्पश्चात उन्होंने कहा कि जिनके फॉर्म भरकर blo को वापस नहीं मिले हैं, उनकी पुनः जॉच कर फॉर्म पर रिपोर्ट लगाकर डिजिटाइज कराने या आवश्यकता अनुसार रोल बैक कराकर सही श्रेणी मे दर्ज कराने के निर्देश दिए गए, जिनके फॉर्म भरकर वापस नहीं मिलेंगे उनका नाम अगली मतदाता सूची में नहीं आएगा, जो नागरिक 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो रहे या पहले ही हो गए हैं, परन्तु वर्तमान लिस्ट में नाम नहीं है वे फॉर्म 06 घोषणा पत्र सहित भरकर BLO को दें उनका नाम सम्मिलित हो जाएगा, अपर जिलाधिकारी ने लॉजिकल डिस्क्रिपेंसी की जांच कर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए, जिन मतदाताओं के 2003 की सूची से विवरण प्राप्त नहीं हुआ उनके सम्बन्ध में फिर से जांच करने को कहा गया है , नहीं मिलने पर नोटिस देकर साक्ष्य प्राप्त करे ,