मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में गोली बारी की घटना में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली विन्ध्याचल क्षेत्र के नचनिया बीर के पास 2 सितम्बर की रात्रि में आपसी विवाद में गोली बारी की घटना में कल्लू यादव पुत्र स्व बुद्धिराम यादव उम्र 35 वर्ष को गोली लगने से घायल हो गया था , पुलिस ने दोनो पक्ष के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए आज चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध देशी तमंचा बरामद करते हुए जेल भेजा , जिन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें 1-कैश कुमार पुत्र देवी प्रसाद उर्फ बमबम , 2-बुद्धू उर्फ दूधनाथ बिन्द पुत्र बेचूलाल , 3-कुन्दन कुमार पुत्र रामजी ,4-अर्जुन सोनकर पुत्र उमाशंकर सोनकर शामिल है , कैश कुमार के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर भी बरामद हुआ है ,