मिर्ज़ापुर जिला कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा वोट चोरी मामले को लेकर किया प्रदर्शन
मिर्ज़ापुर जिला कलेक्ट्रेट पर आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा वोट चोरी मामले को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की, प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन सौंपा, प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग मिलकर जनता के वोट का अधिकार छिन रही हैं, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी एवं पूरा विपक्ष एक जुट है, जनता के अधिकार को किसी भी कीमत पर छिनने नहीं दिया जाएगा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद छोटे खान ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि लोकसभा के विपक्ष के नेता जननायक राहुल गांधी ने वोट चोरी के सारे सबूतो के साथ अपनी बात को रखा है, इस पर चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए, वोट चोरी लोकतंत्र पर हमला है, प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता राम सिंह पूर्व चैयरमेन दीप चन्द्र जैन, सुधाकर, राजधर दुबे, रमेश प्रजापति, पप्पू, विवेक सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ,