मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल मंदिर प्रांगण में विन्ध्य जन्मोत्सव पर कलाकारों ने भक्ति गीतों से बांधा शमा झूमते रहे भक्त
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर प्रांगण में बीती रात सोमवार को विन्ध्य जन्मोत्सव मनाया गया, ऐसे मौके पर कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों से ऐसा शमा बांधा की बड़ी संख्या में मौजूद भक्त गीत, संगीत, व नृत्य झूमते रहे, विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी आराधना केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ कमेटी के अध्यक्ष व तीर्थ पुरोहित भगवान दत्त पाठक उर्फ राजन पाठक ने किया, कार्यक्रम में वाराणसी के पद्म विभूषण पo किशन महाराज के पुत्र तबलावादक पo पूरण महाराज, सितारवादक पo अमरेन्द्र मिश्रा, तबलावादक रवींद्रनाथ मिश्रा, कथक नृत्यिका डॉ.मनीषा मिश्रा, सहित लखनऊ, मध्यप्रदेश, और कलकत्ता, व तमाम जगहों से आये कलाकारो ने अपने भक्ति गीत, संगीत, व नृत्य से रात भर भव्य कार्यक्रम किया, माँ के धाम में भक्ति गीतों व संगीतो पर श्रद्धालु झूमते जयकारे लगाते रहे ,