मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र में चोरी के दो चार पहिया व दो बाइक के साथ चोरी गैंग के दो बाल अपचारी सहित तीन पकड़े गए
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र से पुलिस ने चोरी के दो चार पहिया वाहन व दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गैंग के दो बाल अपचारी सहित तीन लोगो को पकड़ा, पुलिस के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चुनार क्षेत्र के भग्गल की मड़ई तिराहा के पास दो बाल अपचारी व 1.शिवकुमार बिन्द पुत्र चीनी प्रसाद बिन्द निवासी मछहाँ थाना जिगना कुल तीन लोगो को पकड़ा, उनके कब्जे से चोरी की एक पिकअप व एक बोलेरो के साथ एक बजाज पल्सर व एक हीरो स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल बरामद किया, आगे की कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा, तो वही दो बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड भेजा,