मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र के नचनिया बीर के पास चली गोली एक व्यक्ति घायल ट्रामा सेन्टर रेफर
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली विन्ध्याचल क्षेत्र के नचनिया बीर के पास गोली बारी में एक व्यक्ति घायल हो गया , जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया , डॉक्टरों ने घायल की हालत को गंभीर देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो पक्ष के बीच लड़ाई झगड़े के दौरान गोली चलाई गई थी , एक पक्ष के कल्लू यादव पुत्र स्व बुद्धिराम यादव उम्र 35 वर्ष को गोली लगने से घायल हो गया , जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया , डॉक्टरों ने घायल की हालत को गंभीर देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया , मौके पर पहुची पुलिस ने दोनो पक्ष के तहरीर के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया है , जिनसे पूछताछ किया जा रहा है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोली से घायल व्यक्ति थाना कोतवाली विन्ध्याचल का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है ,