मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल अकोढ़ी के प्रसिद्ध रामलीला आरती में नगर पालिका अध्यक्ष हुए शामिल
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी में पिछले कई वर्षों से आदर्श रामलीला समिति द्वारा गांव में भव्य रामलीला मंचन का आयोजन किया जाता रहा है , मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल बीती रात प्रसिद्ध रामलीला मंचन के आरती में अपने दल बल के साथ शामिल हुए , इस मौके पर रामलीला कमेटी द्वारा गांव में सरकारी नौकरी पाने वालों के परिवारजनो को नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल से अंगवस्त्र और मोमेंटो दिलवाकर सम्मानित भी कराया गया , दरसल हाल ही में गांव के कुछ युवा सरकारी नौकरी में पाकर गांव के नाम को रौशन किया , जिसमे सीआरपीएफ से सीबीआई में प्रदीप शुक्ला , सीए अगेन्द्र सिंह , शिवंम सिंह नेवी में , ग्राम पंचायत सहायक में शुभम मिश्रा , और फिजियो थेरेपिस्ट में डॉ संकल्प सिंह है , पालिका अध्यक्ष ने इन युवाओं के परिवारजनों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया , इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मिर्जापुर के विभिन्न गांवो और शहर में रामलीला का मंचन किया जाता है , रामलीला का मंचन इसीलिए किया जाता है कि समाज में अनुशासन , जातिगत बंधन को तोड़कर सबका साथ भातृत्व प्रेम , पत्नि की तपस्या और अन्यायी , दुराचारी , पापी लोगो से मुकाबला करने का संदेश जाये , इस रामलीला के माध्यम से समाज को पता चलता है कि कैसे श्रीराम ने पिता की आज्ञा का पालन करते हुये राजमोह का त्याग कर 14 वर्षो के लिये वनवास के लिए प्रस्थान किया था , राजघराने के पुत्री सीता ने भी राजमोह को त्यागकर अपने पति के साथ वन जाना उचित समझा , नपाध्यक्ष ने कहा कि श्रीराम अपने कर्मो के वजह से आगे चलकर मर्यादा पुरुषोत्तम राम बने , हमे भी प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलकर अपने अंदर के रावण को मार कर देश को विश्व गुरु बनाने में भागीदार बनना चाहियें , इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ,