मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने उदघाट्न व पार्टी की बैठक सहित लोगो के दुख में बने भागीदार
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे कई कार्यक्रमो में शिरकत किया , जिसमे दुकान के उदघाट्न से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ बैठक सहित लोगो के द्वार पहुचकर उनके दुःख में भी भागीदार बने , सर्व प्रथम विधायक जी विकासखंड पटेहरा के बलहरा मोड़ पहुचे जहा पर फीता काटकर एक दुकान का उदघाट्न कर मौजूद लोगो से वार्ता कर क्षेत्र अन्य सुविधाओं का हाल जाना , उसके बाद अपरखजूरी के चुनरी बांध पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया , वहा से निकलकर विधायक जी सीधा ग्राम-ममरी में रामदरस मौर्य के निवास पर पहुचकर उमके पिता जी के तेरहवीं मे सम्मिलित हुए , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने रामदरस मौर्य के पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया ,