मिर्ज़ापुर मड़िहान क्षेत्र के जोगियाबारी दरी पर कल पानी में बहे दो युवकों में से एक का मिला शव
मिर्ज़ापुर मड़िहान क्षेत्र के जोगियाबारी दरी पर कल पड़री क्षेत्र से पिकनिक मनाने आये चार पांच युवक जोगियाबारी दरी में पानी के तेज बहाव में दो युवकों बह गए थे , काफी मशक्कत के बाद बहे आकाश यादव पुत्र जगदीश यादव की डेड बॉडी को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया , जब कि दूसरे की तलाश किया जा रहा है , थाना मड़िहान क्षेत्र के जोगियाबारी दरी पर कल पड़री क्षेत्र से आकाश यादव पुत्र जगदीश यादव उम्र करीब-22 वर्ष व आशीष यादव पुत्र महेश यादव उम्र करीब-20 वर्ष देवरी कला थाना पड़री के रहने वाले अपने दो तीन साथियों के साथ घुमने व पिकनिक मनाने आयें थे , इस दौरान दरी में पानी के अचानक बढ़ने से पानी के तेज बहाव में आशीष यादव व आकाश यादव बह गए थे , सूचना मिलने पर पहुचे पुलिस के आलाधिकारी पुलिस कर्मियों व गोताखोरों की मदद से बहने वाले दोनो युवको की तलाश कराया जा रहा था , काफी मशक्कत के बाद आज बहे आकाश यादव पुत्र जगदीश यादव की डेड बॉडी को गोताखोरों द्वारा खोजकर बाहर निकाला गया , दूसरे बहे युवक की तलाश किया जा रहा है ,