मिर्ज़ापुर फरार एक वारंटी गिरफ्तार 13 का शान्ति भंग में किया गया चालान
मिर्ज़ापुर थाना सन्तनगर पुलिस ने फरार एक वारण्टी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 13 व्यक्तियों का शान्ति भंग में चालान किया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना सन्तनगर पुलिस ने फरार वारण्टी लालचन्द्र पुत्र पूर्णवासी निवासी परड़ीयाकलां थाना सन्तनगर को घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 13 व्यक्तियों का पुलिस ने धारा 151/107/116 में चालान किया गया , थाना कोतवाली कटरा में 05 , थाना चुनार में 06 , थाना हलिया में 02 व्यक्तियों का धारा 151/107/116 शान्ति भंग में चालान किया ,