मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री भाजपा मड़िहान विधायक क्षेत्र में दुखद खबर सुनकर लखनऊ से सीधे क्षेत्र में पहुचे
मिर्ज़ापुर पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र में एक दुःखद खबर सुनते ही सीधा लखनऊ से भागते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम-पचोखरा पहुचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए अंतिम संस्कार में शामिल हुए , मड़िहान के ग्राम पचोखरा के रहने वाले सुनील दत्त सिंह उर्फ लल्लू की बहन पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रही थी , आज उनका निधन हो गया , यह दुःखद खबर पाकर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल लखनऊ से सीधे मिर्जापुर उनके परिवार में पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल को उनके विधानसभा क्षेत्र मड़िहान की जनता दुःख सुख के साथी के रूप में ऐसे ही पुनीत कार्यो की वजह से पुकारती है ,