मिर्ज़ापुर पुलिस ने हुण्डई औरा कार से 28 लाख के मादक पदार्थ हेरोईन के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना देहात कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक हुण्डई औरा कार से 28 लाख के मादक पदार्थ हेरोईन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, बताया गया कि तस्करो के कब्जे से पुलिस ने 285 ग्राम हेरोईन बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत पुलिस द्वारा 28 लाख बताया गया , मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात पुलिस, सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुहकोचवा के पास से एक कार UP 64 AP 3273 सवार दो अभियुक्तों को पुलिस ने रोका 1. संदीप कुमार सोनकर उर्फ बाबा सोनकर पुत्र सत्तू सोनकर निवासी ग्राम राजगढ़ थाना राजगढ़ व 2. सोनू सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह निवासी राजगढ़ करवल बस्ती थाना राजगढ़ जिनके कब्जे से हुण्डई औरा कार के साथ कुल 285 ग्राम अवैध हेरोईन, 03 मोबाइल फोन व 3200 रू0 नगदी बरामद कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया, धारा 8/21 NDPS एक्ट दर्ज कर दोनो को पुलिस ने जेल भेज दिया ,