मिर्ज़ापुर पुलिस ने 23 करोड़ रुपये मूल्य की अफीम के साथ एक अंतर्राज्यीय अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर एसओजी, सर्विलांस व थाना कोतवाली देहात की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से 23 करोड़ मूल्य की अफीम के साथ एक अंतर्राज्यीय अफीम तस्कर को 22.365 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिननन्द के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस टीम को बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में एस.ओ.जी./सर्विलांस व थाना कोतवाली देहात की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बरकछा मोड़ बहद के पास चार पहिया वाहन रिनाल्ट फ्ल्यूवेन्स कार संख्या – DL 8 CZ 9429 को रोककर तलाशी लिया, तलाशी के दौरान गाड़ी से 22.365 किलो ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत पुलिस द्वारा 23 करोड़ रुपया बताया गया, पुलिस ने अभियुक्त हेमन्त धानुक पुत्र गोविन्द रामजी निवासी प्लाट नं0- 456, फ्लैट न0- 302 शिवगंगा अपार्टमेन्ट, शिवसिटी, निहालपुर मुण्डी थाना राजेन्द्र नगर, जनपद इन्दौर, मध्य प्रदेश को गिरफ्फ्ता कर लिया, धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज, अफीम तस्करी में रिनाल्ट फ्ल्यूवेन्स कार को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया, सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ,