मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक के आदेश से अष्टभुजा पहाड़ी पर चला शराबियों के खिलाफ अभियान
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के आदेश से थाना कोतवाली विन्ध्याचल पुलिस ने धार्मिक क्षेत्र अष्टभुजा पहाड़ी पर आज पुलिस ने नशाखोरों और शराबियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया , अभियान के अंतर्गत आने जाने वाले चार पहिया वाहनों और मोटरसाइकिलों को पुलिस द्वारा चेक किया गया , कुछ मोटरसाइकिल की डिग्गी में मदिरा बरामद किया गया , पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अष्टभुजा पहाड़ी पर मदिरा और नशीले पदार्थ का सेवन पर पूर्ण रुप से प्रतिबंधित कर दिया गया है , धर्म की नगरी में नशा पर विराम लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा , आज उसी क्रम में थाना विंध्याचल के अष्टभुजा चौकी की गस्त टीम के द्वारा पहाड़ी पर जांच पड़ताल के दौरान मदिरा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ,