मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने मोदी जी के जन्मदिन पर खोले गए सेवा पखवाड़ा शिविर का उदघाट्न किया
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज नगर के तरकापुर स्थित नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे , जहा पर प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन के मौके पर खोले गए निःशुल्क सेवा पखवाड़ा शिविर का फीता काटकर उदघाट्न किया , इस शिविर में ओपीडी सर्विस के साथ डेंगू , मलेरिया , टाइफायड , टीबी , अन्य जांच निःशुल्क किया जाएगा , साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिये मुफ्त वैक्सीनेशन भी किया जायेगा , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई है , उत्तर-प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिये नये एम्स खोलने की मंजूरी मिल गयी है , प्रदेश के सभी जिला अस्पताल में सरकार ने ऑक्सीजन प्लान्ट लगाकर ऑक्सीजन की कमी को दूर किया , तो वही प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश कोरोना जैसी महामारी पर नियंत्रण कर देश के करोड़ों लोगों का फ्री वैक्सीन लगाने का काम किया , आज भी बचे हुए लोगो को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है , केन्द्र सरकार द्वारा मिर्ज़ापुर में मेडिकल कॉलेज खुलने से स्वास्थ्य सेवाएं में बेहतर सहयोग मिल रहा है , इसके साथ ही केन्द्र और प्रदेश सरकार की पहल पर बारह उपनगरीय स्वास्थ्य केन्द्र खोले जायेंगे , जिसके लिये स्थानों को भी चिन्हीकरण कर लिया गया है , इन केंद्रों पर भी मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं दी जायेगी , इस मौके पर डॉ० रेखा चतुर्वेदी , पंकज सरोज , राजेन्द्र गौतम , दयाशंकर फार्मासिस्ट विंध्यवासिनी सिंह , संजय यादव , लैब टेक्नीशियन राम प्रसाद सिंह , स्टाफ नर्स के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ,