मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने नगर क्षेत्र में बने सुन्दर पार्कों को सुरक्षित रखने के लिए आखिर क्या फैसला लिया
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोक जायसवाल द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अमृत योजना के तहत कई पार्क बनवाये गये है , साथ ही कई पुराने पार्को का सुन्दरीकरण भी पालिका अध्यक्ष के द्वारा कराया गया है , सभी पार्कों की सुंदरता को बरकरार रखने को लेकर पालिका अध्यक्ष ने बीती रात पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता व्यापारिक और सामाजिक संस्थानों के साथ बैठक करते हुए , नगर के बारह पार्को के रखरखाव और संचालन के लिये सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रबंधकों सहित अन्य से गोद लेने का प्रस्ताव रख्खा , बीते शाम नगर पालिका के प्रधान कार्यालय पर बैठक में विभिन्न संस्थानो के सदस्यों ने प्रतिभाग किया , बैठक को सम्बोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष ने अपने प्रस्ताव को विभिन्न संस्थानो के सदस्यों के सामने रखते हुए बताया कि नगर क्षेत्र में अमृत योजना के तहत कई पार्क बनाये जा रहे है और कई पुराने पार्को का सुन्दरीकरण भी किया जा रहा है , नपाध्यक्ष ने कहा कि नगर के ऐसे सभी बारह पार्को के रखरखाव और संचालन के लिये सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं , प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रबंधकों सहित अन्य से गोद लेने का प्रस्ताव रख्खा , नपाध्यक्ष ने कहा कि पार्को के गोद लेने से इनके रखरखाव और संचालन से इनके हालातो में सुधार होगा।कई पार्को में महिला जि , ,चाइल्ड इक्विपमेंट , पानी के फव्वारे , लाइट सहित कई सुविधाये दी गयी है , कई पार्को में मनबढ़ और असामाजिक तत्वों द्वारा पार्को की इस संपत्ति को नुकसान भी पहुचाया जा रहा है , पार्क में लगे पौधों और फूलों को तोड़कर उसकी शोभा को खराब करने का काम किया जा रहा है , संस्थानों के गोद लेने से इनका रखरखाव सही तरीके से होगा जिससे पार्कों की सुंदरता बरकरार रहेंगे , इसीलिए आप सभी संस्थाओं को पार्को गोद लेने का प्रस्ताव दिया गया है , साथ ही गौशाला में निराश्रित पशुओ की आहार व्यवस्था की उपलब्धता में सहयोग को लेकर भी इन संस्थाओं और संगठनों से अपील की गयी , इस मौके पर डॉ राजीव अग्रवाल , सी.पी. गुप्ता , मो.रजी , विभूति मिश्रा , सहित पालिका के अधिकारी लोग मौजूद रहे ,