मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष का श्रावण माह में कांवरियों के सुरक्षा के लिए हर खम्भो में बंधवाया प्लास्टिक
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल नगरवासियों का खास ध्यान रखते हुए हमेशा कुछ अलग करते रहते है , जिससे वह अक्सर सुर्खियों में भी आये रहते है , इस बार उन्होंने कांवरियों की सुरक्षा का खास ध्यान रखते हुए , सावन माह में हो रहे बरसात को ध्यान रखते हुए , घाटों और कांवर यात्रा के रास्ते मे पड़ने वाले बिजली के खम्भो में प्लास्टिक बंधवा दिया , ताकि बरसात में अगर खम्भो में बिजली का करेन्ट उतर आए तो किसी बड़ी अनहोनी घटना न घट सके , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल अपने नगर पालिका क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर नजर रखते है , जनता के हर जरूरत सम्बंधित मूलभूत सुविधाओं पर पैनी नजर रखते है , पालिका अध्यक्ष कहते है हम तो जनता के सेवक है , मेरा धर्म है उनकी सेवा करना , हमारे यहाँ कोई भी आता है , उनके जरूरत को ध्यान रखते हुए , तत्काल जांच करवाकर उनके मांग को पूरा करने का प्रयास रहता है , बरसात को ध्यान में रखते हुए , कांवरियों की सुरक्षा के मद्देनजर हर खम्भो में प्लास्टिक बंधवाया , ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके ,