मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष ने प्राथमिक विद्यालय और टयूबवेल का किया उदघाट्न
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल नगर क्षेत्र में आमजन की समस्या को लेकर शुरू से ही सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे है , गली गली में टयूबवेल , जर्जर हालत में कई प्राथमिक विद्यालयो की रूप रेखा को बदलकर आधुनिक बनाने का कार्य अपने कार्यकाल में किया , और आगे भी जनमानस से जुड़ी समस्या को हल करने का लोगो को भरोसा दिया , आज उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने महन्त शिवाला वार्ड में प्राथमिक विद्यालय और टयूबवेल का उदघाटन किया , नगर के लोकप्रिय पालिका अध्यक्ष आज भाजपा कार्यकर्ताओं और पालिका के अधिकारियों के साथ महन्त शिवाला वार्ड के नटवा पहुँचकर तीन दशकों से धराशायी हुये श्री गीता स्वामी बेसिक पाठशाला को एक साल में तैयार कराकर नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय के साथ टयूबवेल का उदघाटन कर लोगो की समस्या को हल कर दिया , नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय में दो कमरे , एक स्टाफ रूम , दो शौचालयों का निर्माण पालिका अध्यक्ष के द्वारा कराया गया , तो वही नटवा बस्ती में एक बड़े 12.5 एचपी टयूबवेल का भी उदघाटन कर एक हजार घरों के लोगो की पानी समस्या को हल कर दिया , ऐसे मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय न होने से छोटे बच्चो को शिक्षा के लिये काफी दूर जाना पड़ता था , तीन दशक से धराशायी हुये विद्यालय के पुनःनिर्माण से बच्चो को शिक्षा के लिये अब दूर नही जाना पड़ेगा , उन्होंने कहा कि नगर में ऐसे 18 प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प का संकल्प लिया था , जिसमे कई प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प हो चुका है , उदघाट्न के समय सभासद पति के साथ पालिका के अधिकारीगण मौजूद रहे ,