मिर्ज़ापुर नगर के बरियाघाट पर गंगा स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली शेर क्षेत्र के बरियाघाट पर आज गंगा स्नान करने आया युवक गहरे पानी मे चले जाने की वजह से गंगा नदी में डूब गया , सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू कराया , गोताखोरों ने करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डूबे युवक के शव को गंगा नदी से खोजकर बाहर निकाला , शव बाहर आते ही परिवार के लोगो की चीख पुकार से कोहराम मच गया , घटना सुबह करीब 7:00 बजे की बतायी जा रही है जब 35 वर्षीय युवक राजकुमार गंगा स्नान करने के लिए बरियाघाट गया था , और नहाते समय गहरे पानी मे चले जाने से डूब जाने से उसकी मौत हो गयी , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,