मिर्ज़ापुर नगर के एक ट्रांसपोर्ट पर ईओ के छापामारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथीन बरामद
मिर्ज़ापुर नगर के कच्ची सड़क स्थित एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के ब्रांच पर आज अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथीन को जप्त किया , बताया गया कि अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता आज दोपहर कच्ची सड़क स्थित एक ट्रांसपोर्ट पर औचक निरीक्षण किया , इस दौरान ट्रांसपोर्ट पर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक पाया गया , प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतर्गत पकड़े गए माल़ को जब्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है , इस मौके पर ईओ ने कहा की शासन के द्वारा प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है , इसकी बिक्री , परिवहन और भंडारण करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी , ट्रांसपोर्ट और सबंधित के खिलाफ आगे की कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया हैं , इस मौके पर कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह , जिला संयोजक हिमांशु केसरवानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ,