मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने एक करोड़ 52 लाख के सीसी मार्ग व नाली निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र मड़िहान के ग्राम बघौड़ा में पूर्वांचल विकास निधि जिला योजनाअंतर्गत निर्मित वित्तीय वर्ष 2024-25 कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम बघौड़ा, धौरहा मार्ग से धईकार बस्ती होते हुए प्राथमिक विद्यालय तक एक करोड़ 52 लाख के सीसी मार्ग व नाली निर्माण कार्य का फीता काटकर शिलान्यास किया, विधायक जी लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रवासियों को एक से बढ़कर एक विकास की सौगात दे रहे है, विधायक जी क्षेत्र की सड़कों, नाली व इंटरलॉकिंग निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों से अपील करते है कि जिस जगह पर ग्रामीणों को जरूरत हो वह हमें अवगत कराएं, हम मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के हर मार्ग को चमचमाता हुआ देखना चाहते है, ग्रामीणों की हर समस्या का समाधान करना हमारा दायित्व है, इसके साथ ही आज विधायक जी कई अन्य कार्यक्रमो में शामिल हुए, बरकछा में सरदार वल्लभभाई पटेल रेशम प्रशिक्षण संस्थान में पांच दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जी ने रेशम पालन किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कुछ लोगो के यहां दुःखद समाचार पर जाकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, तो दूसरी तरफ करीब आधा दर्जन गांव में भ्रमण कर लोगो से शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्रवासियों का हालचाल लिया ,