मिर्ज़ापुर में गंगानदी का जलस्तर फिर से बढ़ना शुरू पिछले 24 घंटे में 36 सेमी की हुई वृद्धि
मिर्ज़ापुर में गंगानदी का जलस्तर शनिवार से फिर से बढ़ना शुरू हो गया, प्रदेश में इन दिनों लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगानदी के पानी में पिछले 24 घंटे में 36 सेमी की वृद्धि दर्ज हुई है, आज दिनांक 25,08, 2025 को प्रातः 8:00 बजे गंगानदी 1.50 सेमी प्रति घंटा की दर से बढ़ रही है, जो पिछले 24 घंटे में पानी मे कुल 36 सेमी की वृद्धि एमसीडी द्वारा दर्ज की गई है, गंगानदी में पानी वृद्वि के साथ वर्तमान जल स्तर 72.550 मीटर पहुंच गया है, मिर्ज़ापुर में गंगा का चेतावनी स्तर76.724 मीटर व खतरे का निशान 77.724 मीटर है ,