मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र के कलकलिया नदी में स्नान के दौरान डूबने से 12वीं के छात्र की मौत
मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के कलकलिया नदी में आज स्नान के दौरान 12वीं के छात्र की डूबने से मौत हो गयी, बताया गया कि हिनौती माफी गांव का रहने वाला 19 वर्षीय अमन सिंह अपने दो दोस्तों के साथ कलकलिया नदी में नहाने गया था, स्नान के दौरान अमन गहरे पानी में चला जाने की वजह से नदी में डूब गया, दोस्तो द्वारा उसके परिवार को अमन के डूबने की जानकारी दी गयी, जानकारी होते ही मौके पर परिजनों के साथ ग्रामीण और पुलिस भी गोताखोरों के साथ पहुंची, गोताखोरों ने काफी देर बाद अमन के शव को बरामद किया, अमन आदर्श इंटर कॉलेज अदलहाट में 12वीं कक्षा का छात्र था,