मिर्ज़ापुर थाना कछवां क्षेत्र में संत रविदास जयंती सोभायात्रा में तमंचा लहराते वायरल वीडियो जांच में लाइटर निकला
मिर्ज़ापुर थाना कछवां क्षेत्र में कल संत रविदास जयंती के अवसर पर निकले सोभायात्रा में एक युवक द्वारा तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जब जांच किया तो वह पिस्टल नही लाइटर निकला, पुलिस द्वारा बताया गया कि जिस व्यक्ति द्वारा तमंचा लहराया जा था, वीडियों के सम्बन्ध में जांच की गई एवं उस व्यक्ति को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया गया, जांच से यह बात प्रकाश में आयी है कि वह वस्तु वास्तव में तमंचा के रूप में एक लाइटर है, व्यक्ति से वीडियों के सम्बन्ध में पूछ ताछ की जा रही है ,