मिर्ज़ापुर ड्रमंडगंज क्षेत्र में हाइवा ट्रक की चपेट में आने से 10 साल की मासूम बच्ची का दर्दनाक मौत
मिर्ज़ापुर थाना ड्रमंडगंज क्षेत्र के महेशपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सोमवार दोपहर को सड़क पार करते समय हाइवा ट्रक की चपेट में आने से 10 वर्षीया मासूम बालिका की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई , थाना ड्रमंडगंज क्षेत्र के महेशपुर गांव के रहने वाले शाह मोहम्मद की 9 वर्षीया पुत्री नाजरीन अपने घर के बाहर सड़क क्रास करके अपने नाना के घर की ओर जा रही थी, उसी दौरान ड्रमंडगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बालिका को जोरदार टक्कर मार दिया , बालिका की घटना स्थल पर ही मौत हो गई , घटना के बाद हाइवा ट्रक चालक घटना स्थल से कुछ दूर पर सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ा कर मौके से भाग निकला, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए मामले की जांच में जुट गई ,