मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने हाई स्कूल व इंटर परीक्षा में मेरिट सूची में आने वाले छात्र, छात्राओं को किया सम्मानित
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा जनपद में मेरिट सूची में आने वाले 45 छात्र, छात्राओं को आज सम्मानित किया , जनपद में हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की मेरिट सूची टॉपटेन में ये सभी छात्र छात्राओं ने अपनी जगह बनाई थी , जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट के सभागार में सभी छात्र व छात्राओ को सम्मानित करते हुए पुष्प, अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, चाकलेट एवं अन्य वस्तुएँ उपहार स्वरूप भेट की किया, जिलाधिकारी ने सभी मेघावी एवं अच्छी मेरिट में स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को शुभमानाएं व बधाई देते हुये कहा कि आप सभी को इंटर व हाई स्कूल पास करने के बाद आगे इंटर व ग्रेजुएट की पढाई करनी है, अब यह समय है कि आप को अपने आप को किस दिशा में ले जाना है किसी को डाक्टर, टीचर, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, आदि सहित किस क्षेत्र में जाना है ये तय करना है, उन्होने कहा कि हाई स्कूल व इंटर एक ऐसा कक्षा होता है जहां आप अपने जीवन की दिशा निर्धारित कर सकते है,