मिर्जापुर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पूर्व सीएम अखिलेश की दिल्ली में हुई गिरफ्तारी को लेकर भड़के मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पूर्व सीएम अखिलेश की दिल्ली में हुई गिरफ्तारी को लेकर भड़क गए, बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को जैसे ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव के गिरफ्तारी की खबर लगी, वैसे ही जिला पार्टी कार्यालय से हाथो में झंडा लेकर नारे बाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर को ओर बढ़े, अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के गिरफ्तारी से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर का जबरन गेट खोलकर अंदर घुसकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करते धरने पर बैठ गए, अपर जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर अखिलेश यादव की रिहाई की मांग किया, आज उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है ,