मिर्ज़ापुर जिगना क्षेत्र में बीते दिनों झाड़ियों में हत्याकर फेके गए युवक के शव का हत्यारोपी गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र में बीते दिनों युवक आशीष कुमार की हत्या कर उसके शव को झाड़ियों में फेक दिया गया था , पुलिस को आशीष के पिता सुरेश कुमार ने नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अपने पुत्र आशीष कुमार की हत्या करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी, जिसके आधार पर धारा 302 में मामला पंजीकृत कर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना ने इलेक्ट्रानिक भौतिक साक्ष्य के आधार पर आज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अभियुक्त सच्चनदीन पुत्र रामजी निवासी भौसरा नरोत्तम, मजरा केवचपुरवा थाना माण्डा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल आलाकत्ल चाकू, खून से सना मफलर व बिना नम्बर की मोटस साइकिल भी बरामद कर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए आरोपी को जेल भेजा ,