मिर्ज़ापुर जिगना क्षेत्र में बारात में गाना बजाने को लेकर बरातियों और डीजे संचालक के बीच मारपीट
मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र के एक गांव में मनपपंद गाना न बजाने पर बरातियों और डीजे संचालक के बीच जमकर मारपीट हो गयी, बताया गया कि मनिकठा गांव से कोहरापुर में मंगलवार को बरात गई थी, आठ बजे बरात द्वार पूजा के लिए जा रही थी, इस दौरान बराती डीजे पर अपने मनपसंद गाने की फरमाइश करने लगे, इस बीच दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गयी, इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है,