मिर्ज़ापुर अहरौरा बांध पर पानी पीने गयी महिला छटक्कर बांध में गिरी डूबने से मौत
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र स्थित बांध पर आज एक महिला पानी पीने के लिए गयी थी, इसी दौरान महिला बांध में गिर गयी, डूबने से महिला की मौत हो गयी मिली जानकारी के अनुसार महिला सुधनी देवी छातों गांव की रहने वाली थी, प्रति दिन भैंस चराने जाया करती थी, आज भी वह छातों फुलवरिया की तरफ भैंस चरा रही थी, तभी उसे प्यास लगी तो वह बांध में पानी पीने गईं, जहां उनका पैर फिसलने की वजह से वह बांध में गिर गहरे पानी में जाकर डूब गई, स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चुनार से गोताखोरों को बुलाकर काफी मशक्कत के बाद महिला के शव बरामद हुआ, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा करने में जुट गई,