मिर्जापुर जिलाधिकारी लम्बित मामलो पर उप जिलाधिकारी तहसीलदार व नायब तहसीलदार पर हुई नाराज
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदारो की बैठक कर राजस्व वादो के निस्तारण के प्रगति कार्य की समीक्षा की इस दौरान उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदारो के राजस्व वादो के अधिक लम्बित होने पर कड़ी नाराजगी जताई, उन्होंने उप जिलाधिकारी सहित तहसीलदार व नायब तहसीलदारो निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व वादो का निस्तारण शीघ्र और पारदर्शी तरीके से किया जाए, उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी जनता दर्शन के पश्चात सप्ताह में कम से कम तीन दिन क्षेत्र में अवश्य जाए, मौके पर मुआयना करते हुए पारदर्शी ढंग से माह के अंत तक एक वर्ष से ऊपर व तीन वर्ष ऊपर के मुकदमो का शत प्रतिशत निस्तारण मई माह के अंत तक सुनिश्चित करें,