मिर्ज़ापुर पटेहरा कलां में चल रहे निर्माण कार्य के गुणवत्ता का विधायक जी ने निरीक्षण कर दर्जनों अन्य कार्यक्रम में हुए शामिल
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र के पटेहरा कलां में सिंचाई विभाग द्वारा गोपलपुर रजवाहा का पक्की लाइनिंग के हो रहे निर्माण कार्य के गुणवत्ता का निरीक्षण करने पहुंचे, स्थलीय निरीक्षण के दौरान विधायक जी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य मानक एवं गुणवत्ता युक्त कार्य होना चाहिए, अगर मानक के विपरीत और गुणवत्ता विहीन कार्य पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी, उसके बाद पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र के मंडल सतेशगढ़ के कुबांमोड़ मे स्थानीय किसानो एवं क्षेत्रीय लोगो के साथ पेयजल एवं सिंचाई के बारे मे लोगो से चर्चा करने के बाद पटेहरा के ग्राम शीतलगढ़ में राजकुमार बेलबंशी के पुत्री की शादी मे शामिल होने पहुंचे, वहा से मंडल राजगढ़ के ग्राम बहिकटवा में मारकण्डेय गोड़ के पुत्री की शादी मे शामिल होने उनके घर पहुंचे, मंडल सतेशगढ़ के ग्राम लालपुर में काशीनाथ बिंद के पुत्री की शादी मे उसके बाद नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करेरुआं, सहसेपुर में दिनेश मिश्र के यहां लड़के के तिलक मे विधायक जी शामिल होने पहुंचे, आज के दौरे की शुरुआत पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ग्राम ने अधिया (धनावल) से शुरू किया, इस गांव के रामेश्वर तिवारी एवं श्री दया बिंद के घर पर पहुंचकर लोगो से शिष्टाचार मुलाकात कर सभी का हाल-चाल लिया ,