मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने दिली सच्चाई सोशल मीडिया पर किया पोस्ट लिखा सेवा और सहयोग, यही है मेरा कर्मयोग आपका सेवक
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व वतर्मान मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपनी हकीकत, और दिली सच्चाई जनता के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सेवा और सहयोग, यही है मेरा कर्मयोग आपका सेवक मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मैं दावा करता हूँ विधायक जी के इन शब्दो मे कही कोई दाग नही निकल सकता, विधायक जी एक राजनेता के साथ साथ एक कर्मयोगी भी है, ये उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता बखूबी जानती है, शायद ही पूरे प्रदेश में कोई ऐसा जनप्रतिनिधि होंगे, जो गर्मी, ठंडी व बरसात में भी अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन जनता के बीच पहुंचकर उनके सुख दुःख में भागीदार बनते होंगे, मिर्ज़ापुर जनपद की जनता को ऐसे जनसेवक पर गर्व होना चाहिए, खास तौर से मड़िहान विधानसभा क्षेत्र की जनता को, क्यों कि उन्होंने एक ऐसे जनसेवक को क्षेत्र से चुना है, जिसके सामने वह अपने दुख दर्द को दिल खोलकर बयान कर सकते है, और समस्याओं का समाधान पा सकते है, वरना 95% जनसेवक को क्षेत्र की जनता सिर्फ चुनाव में ही याद आती है, जब उन्हें वोट चाहिए होता है, आज भी विधायक जी ने छानबे विधानसभा क्षेत्र से लेकर अपने मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यक्रमो में शामिल होने पहुंचे ,