मिर्ज़ापुर जनपद में फरार दस वारण्टी गिरफ्तार 34 लोगो का किया गया शान्ति भंग में चालान
मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से फरार चल रहे दस वारंटियों को आज पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया, तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 34 व्यक्तियों का 151/107/116 में पुलिस ने चालान किया गया , थाना विन्ध्याचल पुलिस ने फरार एक वारण्टी नाचक पुत्र राम नाथ निवासी दुबरा पहाड़ थाना विन्ध्याचल को घर से गिरफ्तार किया, थाना पड़री पुलिस भी एक वारण्टी शोकुल पुत्र भरत लाल निवासी रानी की चौकिया थाना पड़री गिरफ्तार किया, इसी क्रम में थाना अदलहाट पुलिस एक वारण्टी शितला प्रसाद पाण्डेय पुत्र स्व0 उदित नारायण पाण्डेय निवासी हाजीपुर थाना अदलहाट को गिरफ्तार किया, थाना मड़िहान पुलिस दो वारण्टी 1. कोलई पुत्र भुलई 2. बृजलाल पुत्र मुन्नीलाल निवासीगण गाहिय थाना मड़िहान जनपद को घर से गिरफ्तार किया, थाना हलिया पुलिस ने एक वारण्टी मंगल पुत्र बल्ले निवासी पिपरा थाना हलिया को गिरफ्तार किया, थाना जिगना पुलिस में दो वारण्टी 1. विजय शंकर पुत्र तेज बहादुर व 2. दीपक पुत्र विजय शंकर निवासीगण यादवपुर थाना जिगना को घर से गिरफ्तार किया, तो वही थाना ड्रमण्डगंज पुलिस भी दो वारण्टी 1. रामकिशुन पुत्र नचकऊ व 2. लल्लू पुत्र फुलारे निवासीगण पटेहरा थाना ड्रमण्डगंज को उसके घर से गिरफ्तार किया , पुलिस ने गिरफ्तार सभी वारंटियों को अदालत में पेश किया , तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो में पुलिस ने 34 व्यक्तियों का 151/107/116 में चालान किया , मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली कटरा में 05, थाना कोतवाली शहर में 02, थाना कोतवाली देहात में 03, थाना चिल्ह में 05, थाना कछवां में 06, थाना चुनार में10, थाना अहरौरा में 02, थाना जिगना में 01 व्यक्ति का धारा 151/107/116 शांति भंग में चालान किया गया ,