मिर्ज़ापुर जनपद के सभी थानों द्वारा चलाये गये अभियान में नौ वारंटियों को गिरफ्तार किया गया
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के आदेश से जनपद के सभी थाना क्षेत्रो में पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया , जिसमे विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने नौ वारंटियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया , अभियान के क्रम में थाना कोतवाली शहर क्षेत्र से 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया , जिसमे वारण्टी 1-रामेश्वर उर्फ सोनू गुप्ता पुत्र द्वारिका नाथ , 2-विजय गुप्ता पुत्र स्व0गुलाब चन्द्र , 3-बच्ची गुप्ता पुत्र हरिशंकर सभी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया , तो वही थाना चील्ह पुलिस ने 04 वारण्टी को गिरफ्तार किया , जिसमे वारण्टी 1-झन्नू पुत्र सत्यनारायण , 2-धर्मराज पुत्र प्रहलाद , 3-प्रहलाद पुत्र नान्हक व 4-राजकुमार उर्फ शंकर पुत्र मुन्नर उर्फ खेलावन सभी को घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया , थाना जिगना पुलिस ने भी वारण्टी दिनेश पुत्र माताचरण तो थाना कछवां पुलिस ने वारण्टी दारा सोनकर पुत्र फूलचन्द्र निवासी पसियाही थाना कछवां को उसके घर से गिरफ्तार किया , गिरफ्तार सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया ,