मिर्ज़ापुर जनपद के विभिन्न थानों से फरार चल रहे वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो से फरार चल रहे वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया , थाना अहरौरा पुलिस ने 2 फरार वारण्टी 1.ठाकूर प्रसाद पुत्र संकठा प्रसाद 2.लवकुश पुत्र लालव्रत निवासी सियरहा जंगलमहल थाना अहरौरा को उनके घर से गिरफ्तार किया , थाना संतनगर पुलिस ने भी एक वारण्टी पिन्टू पुत्र तारापति निवासी राहुकला थाना संतनगर को गिरफ्तार किया , तो वही थाना चुनार पुलिस ने 2 फरार वारण्टी 1. मुन्नर पुत्र लल्लु नि0 सुल्तानपुर थाना चुनार , 2. संजय कुमार सैनी पुत्र सोहन माली अदलपुरा को उनके घर से गिरफ्तार किया , तो थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 4 फरार वारण्टी 1, नन्दू पुत्र मुल्लू , 1.विनोद कुमार चौहान पुत्र स्व0सुखनन्दन शुक्लहा , 2.अजय कुमार बृजलाल कुर्मी धौरूपुर , प्रेम गोश्वमी पुत्र सत्यनारायण को गिरफ्तार किया , थाना विन्ध्याचल पुलिस ने 5 वारण्टी 1.भोलानाथ मिश्रा पुत्र राधिका मिश्रा 2. रामभुवल पुत्र विश्वनाथ पाल 3.लवघर पुत्र अगनू निवासी कामापुर गैपुरा 4.रज्जन पाखी पुत्र घरमू 5 .कल्लू बिन्द पुत्र हरिनारायण बिन्द को उनके घर से गिरफ्तार कर सभी फरार चल रहे वारंटियों को न्यायालय में पेश किया ,