मिर्ज़ापुर जनपद के मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार शातिर चोर गिरफ्तार छह बाइक बरामद
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली शहर पुलिस टीम ने आज मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया, पुलिस जानकारी के अनुसार यह गिरोह अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गैंग है, जिन्हें आज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है, जिसमे 1.आकाश शर्मा पुत्र केदारनाथ शर्मा निवासी फतहां, 2.विजय यादव उर्फ नन्ही पुत्र सुशील यादव निवासी सखौरा, 3.सौरभ साहनी पुत्र अमृत लाल साहनी निवासी भटौली, 4.विशाल विश्वकर्मा पुत्र गुलाब विश्वकर्मा निवासी सखौरा थाना कोतवाली शहर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी हुई बाइक थाना कोतवाली शहर की एक , थाना कोतवाली देहात की 02 , थाना कछवां की 01 व जनपद वाराणसी से चोरी की गई 01 व एक का पता नही कुल छह चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर सभी खिलाफ धारा 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही करते हुए सभी को न्यायालय से जेल भेजा गया,