मिर्ज़ापुर विंध्याचल धाम के कार्यवाहक अध्यक्ष का दायित्व खत्म कर खुद वर्तमान अध्यक्ष ने पुनः संभाली जिम्मेदार
मिर्ज़ापुर विंध्याचल माता के धाम में श्रीविंध्य पंडा समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष अवनीश मिश्रा का दायित्व खत्म कर दिया गया, ये जानकारी श्रीविंध्य पंडा समाज के वर्तमान अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने प्रेसवार्ता करते हुए जारी पत्रक को दिखाते हुए बताया, कि विंध्याचल धाम में व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष पर अवनीश मिश्रा की तैनाती आदेश को वापस ले लिया गया, उनके दायित्व खत्म हो गया, उन्होंने बताया कि श्रीविंध्य पंडा समाज की बैठक में यह फैसला लिया गया है, अब पहले के तरह श्रीविंध्य पंडा समाज के पंकज द्विवेदी अध्यक्ष के रुप में पुनः कार्य करेंगे, हम आपको बता दे कि कार्यवाहक अध्यक्ष अवनीश मिश्रा को बनाये जाने पर विंध्य विकास परिषद के सचिव व नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय ने आपत्ति जताया था, जिसके बाद श्रीविंध्य पंडा समाज की बैठक में यह फैसला लिया गया ,