मिर्ज़ापुर में जूनियर बाल कुश्ती एवं फुटबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे मड़िहान विधायक
मिर्ज़ापुर के भिस्कुरी पहाड़ी स्टेडियम में आज खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के सौजन्य से आज जूनियर बाल कुश्ती एवं फुटबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया, इस अवसर पर जिला कीड़ा अधिकारी धर्मवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे ,