मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक 12 जुलाई तक क्षेत्रवासियों को देंगे 10 मार्गो की बड़ी सौगात दो से की आज शुरुआत
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अगले 12 जुलाई 2025 तक अपने विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को 10 मार्गो का एक बड़ी सौगात देने जा रहे है, सभी मार्गो का 12 जुलाई तक विधायक जी द्वारा लोकार्पण कर किया जाएगा, उसी क्रम में आज विधायक जी ने दो मार्गो का फीता काटकर कर लोकार्पण कर दिया, आज जिन दो मार्गो का विधायक जी द्वारा लोकार्पण किया गया है, वह है मंडल राजगढ़ के ग्राम डढ़िया भांवा में व ग्राम अमोई पुरवा में जो पूर्वांचल विकास निधि जिलांश योजनांतर्गत निर्मित वर्ष 2022-23 मे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा विधायक जी के निगरानी में सुंदर सड़क बनवा ग्रामीणों की समस्या को दूर किया गया, पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज जिन दो मार्गो का लोकार्पण किया, उसमे मिर्जापुर राबर्ट्सगंज मार्ग से तिवारी कोटेदार (डढ़िया) के घर से नहर तक मार्ग व ग्राम अमोई पुरवा में लालगंज कलवारी मार्ग पर कचरिया पहाड़ी से रंगीलाल के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य शामिल है, जिसका पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने फीता काटकर कर लोकार्पण किया, ऐसे मौके पर विधायक जी ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी गांव मे ग्रामीणो को आने-जाने मे अगर दिक्कत हो रही हो तो तुरंत हमें अवगत कराये, उस गांव में सुंदर सड़क बनवाकर क्षेत्रवासियों की समस्या को दूर किया जाएगा, इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र कर ग्रामीण मौजूद रहे, विधायक जी प्रति अपना आभार प्रकट किया ,