मिर्ज़ापुर के दो थाना क्षेत्रो से फरार वारण्टी गिरफ्तारदस थानों पर 34 व्यक्तियों का किया गया चालान
मिर्ज़ापुर जनपद के दो थाना क्षेत्रो से फरार वारण्टी को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया, जिसमे थाना कोतवाली देहात का फरार वारण्टी दिनेश कुमार सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह निवासी नकहरा नई बस्ती व थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा एक फरार वारण्टी रविशंकर पुत्र श्यामलाल निवासी बंजारी कला थाना ड्रमण्डगंज दोनों को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, तो वही जनपद के दस अलग अलग थानों पर 34 व्यक्तियों का शांति भंग की धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिसमे थाना विन्ध्याचल में 03, थाना कोतवाली देहात में 03, थाना कछवां में 02, थाना लालगंज में 01, थाना हलिया में 04, थाना ड्रमण्डगंज में 03, थाना अदलहाट में 06, थाना जमालपुर में 01, थाना अहरौरा में 06, थाना मड़िहान में 05 कुल 34 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता शान्ति भंग की धारा 170/126/135 में चालान किया गया ,