मिर्ज़ापुर चील्ह क्षेत्र से 25 हजार का ईनामिया गैंगेस्टर मादक पदार्थों बिक्री का गैंग लीडर गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना चील्ह क्षेत्र से पुलिस ने 25 हजार के ईनामिया गैंगेस्टर और मादक पदार्थों बिक्री करने वाले गैंग लीडर को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह प्रभारी ने थाना चील्ह पर पंजीकृत मु0अ0सं0-104/2022 धारा 3(1) उ0प्र0गैंगेस्टर एक्ट के साथ 25 हजार रुपये के ईनामिया अभियुक्त विजय कुमार जायसवाल पुत्र बृजलाल जायसवाल निवासी बरौत बाजार थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज को मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर गिरफ्तार कर लिया , पुलिस ने बताया कि अभियुक्त पेशेवर एवं शातिर किस्म का अपराधी है , जो अपने गैंग का लीडर है , गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वाले गैंग का लीडर है , जिसे आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ,