मिर्ज़ापुर गंगा का पानी घटने के बाद पक्केघाट सहित कई घाटो पर से पालिका टीम शिल्ट हटाने में लगी
मिर्ज़ापुर गंगा नदी का पानी घटने के बाद घाटों की हालत बड़ी खराब हो जाया करता है , बालू मिट्टी और गंदगी से हर तरफ से गंध के साथ कई बीमारियों को घाटों पर छोड़ पानी नीचे चला जाता है , जिसको लेकर नगर पालिका परिषद अधिशाषी अधिकारी अंगद गुप्ता की टीम पानी घटते ही घाटों के साफ-सफाई के लिए शुरू से ही कर्मचारियो लगाकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है , आज नगर के पक्केघाट सहित कई घाटो पर से पालिका टीम लगकर घाटों से शिल्ट हटाया जा रहा है , जिसमे विंध्याचल के पक्काघाट , कच्चाघाट , दिवानघाट सहित नगर के बारियाघाट और त्रिमोहानी के पक्केघाट पर जमी शिल्ट को नपा के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया , इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने कहा की गंगा के घटते जलस्तर को देखते नगर के सभी घाटो पर शिल्ट हटाने का कार्य किया जा रहा है , विंध्याचल के घाटो सहित नगर के बारियाघाट और पक्केघाट पर जमी शिल्ट को कर्मचारियों के मदद से हटवा दिया गया है , नगर के अन्य घाटो पर कार्य प्रारंभ करा दिया गया है , जल्द ही इन घाटो पर भी पूर्ण रूप से शिल्ट को हटवा दिया जायेगा , इसके साथ ही संक्रामक रोगों से बचाव के लिये घाटो पर लगातार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया जा रहा है ,