मिर्ज़ापुर कछवा क्षेत्र में दबंग और मनबढ़ो ने दो पुलिस कर्मियों को मारपीट कर किया घायल एक गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना कछवां क्षेत्र में दबंग और मनबढ़ो ने दो पुलिस कर्मियों को ही मारपीट कर घायल कर दिया , पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जब कि दूसरा भागने में सफल हो गया , सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव पूरे प्रकरण की जांच कर रही है घटना कल देर शाम लगभग की बताई जा रही है , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना कछवां क्षेत्र के खैरा बाजार खैरा चौराहा पर दो लड़कों द्वारा एक राहगीर को गाली देते हुए मारपीट कर रहे थे, तभी चौकी खैरा के ड्युटी मे लगे हेडकांस्टेबल सुरेन्द्र यादव और हेडकांस्टेबल राजू राम ने राहगीर के बीच पहुँचकत बीच-बचाव करने लगे तो दोनों लड़को ने पुलिस को ही ईट से प्रहार कर मारकर घायल कर मारपीट करने लगे , पुलिस द्वारा एक आरोपी बऊ यादव उर्फ विकास यादव पुत्र धनेश्वर यादव निवासी तिलगा थाना राजातालाब जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया , जब कि उसका दूसरा साथी आदर्श सिंह उर्फ बाबू शिकरी पुत्र अज्ञात निवासी तिलगा थाना राजातालाब जनपद वाराणसी फरार हो गया ,