मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र में शादी से लौट रहे कार सवार की गाड़ी बिजली के पोल से टकरा पलटी एक कि मौत चार घायल
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के सरसवापार पेट्रोल पंप के पास बीते रात 12 बजे के करीब शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे कार सवार परिवार की गाड़ी सरसवापार पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर सामने बिजली के पोल से टकरा कर सड़क के किनारे पलट गयी, कार में सवार 1-आयूष राज पुत्र अरविंद सिंह, 2-अशोक सिंह पुत्र जोखन, 3-बब्बे पुत्र डिप्पन, 4 राहुल पुत्र ओमप्रकाश व 5-राजेश्वर सिंह पुत्र चेतनारायण सभी लोग घायल हो गये, ये सभी थाना अहरौरा क्षेत्र के बैरमपुर के रहने वाले है , इन लोगो के दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना प्रभारी अहरौरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी अहरौरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा घायल आयूष राज को मृत घोषित कर दिया, बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है , अहरौरा पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जें में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया,