मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार बीते 23.10.2023 को थाना अहरौरा क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने नामजद तहरीर दिया था, उक्त मामले में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उप निरीक्षक दिलीप सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचकर अभियुक्त प्रेम नाथ पाल उर्फ बब्लु पाल पुत्र लालजी उर्फ भोलापाल निवासी खुटहां थाना अहरौरा को धारा 452, 354, 323, 504, 506, 376 भादवि में गिरफ्तार कर लिया , पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा ,