मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र के बारा डीह के कटर प्लांट में पत्थर के नीचे दबकर मजदूर की मौत
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के बारा डीह में संचालित कटर प्लांट में काम कर रहे मजदूर की पत्थर के नीचे दबकर मौत होने से हड़कम्प मच गया, जानकारी के अनुसार कटर प्लांट में काम करने वाले शिव कुमार पटेल पुत्र रामधनी पटेल उम्र करीब 37 के ऊपर पत्थर गिरने से मौत हो गयी, बताया गया कि शिव कुमार कटर प्लांट पर रात्रि ड्यूटी कर रहा था, पत्थर कटिंग के दौरान पत्थर को रोकने के लिए लॉक टूट गया, जिससे कार्य करने वाले मजदूर के ऊपर ही पत्थर गिर गया, उसमे दबकर वह बुरी तरह से घायल हो गया , पुलिस जानकारी के अनुसार मशीन चलाते समय पत्थर से चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया , जिसे प्लांट के सहकर्मियों द्वारा घायल शिव कुमार को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेन्टर भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान शिव कुमार की मृत्यु हो गयी , ट्रामा सेन्टर में ही शिव कुमार की पंचनामा की कार्यवाही करायी गयी, थाना अहरौरा पुलिस परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जायेगी ,